Equity Tips

header ads

दिन की ऊंचाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 350 अंक नीचे

भारतीय बाजारों की शुरुआत आज हरे ऩिशान में हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आ रहे है
 capitalstars
02:17 Pm

आज के कारोबार में आईटी और फार्मा को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखऩे को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स 2.54 फीसदी और मेटल इंडेक्स 3.26 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है।

2:05 PM

बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। BANK NIFTY के 11 शेयरों में मजबूती देखऩे को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.38 फीसदी की ऊछाल के साथ 29,993.10 के आसपास कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयर में KOTAK MAH BANK और ICICI बैंक ने बाजार को सहारा दिया है।

1:00 PM

GAIL का पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स इंडियन ऑयल खरीद सकता है। CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक गेल के कारोबार पर सरकार की नई योजना के बाद इंडियन ऑयल पेट्रोलियम मंत्रालय को औपचारिक प्रस्ताव सौंपेगा।

12:40 PM

IRCTC के बाद रेलवे की 2 और कंपनी Railtel और IRFC का IPO भी इसी साल आएगा। सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने इन दोनों कंपनियों को शेयर मार्केट में उतारने की मंजूरी दे दी है।

रेलवे की की 2 और PSUs का IPO 2019-2020 में आएगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार इन दोनों कंपनियों में 15 फीसदी हिस्सा बेच सकती है। सरकार की इन दोनों IPO से 1000-1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

12:10 PM

दिन की ऊंचाई से बाजार फिसल गया है। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 350 अंक फिसल गया है जबकि निफ्टी ऊपर से करीब 100 अंक फिसला है। वहीं बैंक निफ्टी ऊपर से करीब 700 अंक लुढ़क गया है।

11:30 AM

CG Power & Industiral Solutions। CG पावर के शेयर पिछले एक महीने में 85 फीसदी तक चढ़ गए हैं। पिछले 15 से 21 कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। गुरुवार को CG Power के शेयर 5 फीसदी बढ़कर 16.04 रुपए पर आ गए। यह पिछले 6 हफ्तों का सबसे हाइएस्ट लेवल है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 65 फीसदी गिर चुके हैं।

11:05 AM

रुपया दिन के ऊपरी स्तर पर नजर आ रहा है। रुपया निचले स्तर से करीब 15 पैसे मजबूत हुआ है।

10:55 AM

बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 360 अंक के ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी करीब 135 अंक की बढ़त दिखा रहा है। आईटी इंडेक्स को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे है। बाजार की इस तेजी में निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।

10:38 AM

ICICI बैंक लाइफ टाइम हाई से महज चंद कदम दूर है। ये शेयर 3 परसेंट की तेजी के साथ बना बाजार का बादशाह बना है। 1 साल में इस शेयर ने 46 फीसदी के जोरदार रिटर्न दिए है। वहीं लक्ष्य बढ़ने से इंडिगो भी रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा है।

10:23 AM

ऑयल एंड गैस शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। BSE का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 महीने की ऊंचाई पर नजर आ रहा है। IOC 4 फीसदी की बढ़त के साथ निफ्टी का नवाब बनता नजर आया है।

10:18 AM

2 दिन की गिरावट के बाद एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी लौटी है। निफ्टी 11,550 के ऊपर निकल गया है। 1 हफ्ते में भारतीय बाजार का प्रदर्शन दुनिया में सबसे अच्छा रहा है। हफ्ते भर में बैंक निफ्टी ने 12 फीसदी से ज्यादा का   रिटर्न दिया है।

10:00 AM

अक्टूबर सीरीज से F&O की दुनिया बदल जाएगी। DHFL, REL CAPITAL समेत 12 शेयर F&O से बाहर होगें। सभी शेयरों में फिजिकल डिलिवरी होगी। कल से निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग की जगह नेस्ले लेगा।

09:40 AM

निजी बैंक, NBFCs और HFCs के अधिकारियों के साथ आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन अहम बैठक होगी। इस बैठक में मौजूदा चुनौतियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।

09:23 AM

भारतीय बाजारों की शुरुआत आज हरे ऩिशान में हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आ रहे है। वहीं छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.19 फीसदी औऱ स्मॉल कैप इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी बाजार की इस तेजी का साथ दे रहा है। बीएसई का ये इंडेक्स 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी  0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 29780 के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी का पीएसयू इंडेक्स 0.37 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है।

आईटी शेयर को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.24 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।


फिलहाल सेंसेक्स 213.03 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 38,806.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 65.30 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 11,505.50 के आसपास पर कारोबार कर रहा है।

Get more details here:
  Mcx Tips, Derivative-Free TrialIntraday Stock tips
Call on:9977499927
* Investment & Trading in securities market is always subjected to market risks, past performance is not a guarantee of future performance.

Post a Comment

0 Comments