Equity Tips

header ads

उतार-चढ़ाव में बाजार, निफ्टी 11900 के नीचे : 18 Nov 2019

Capitalstars Investment Advisor
भारतीय बाजारों की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। सेसेंक्स 154 अंकों की मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है।

10:06 AM
अच्छी शुरुआत के बाद ऊपरी स्तर से बाजार पर दबाव देखने को मिल रही है। निफ्टी 11900 के नीचे फिसल है। HDFC TWINS, TCS और INFOSYS ने बाजार में दबाव बनाया है लेकिन BHARTI AIRTEL 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर नजर आ रहा है।


10:00 AM
जेपी इंफ्रा के लिए NBCC का बैंकों को नया ऑफर मिलेगा। 950 एकड़ की बजाय 1426 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव दिया है। आज कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स की बैठक होगी।


09:52 AM
सरकार की तरफ से राहत पैकेज पर कोई फैसला ना होने के बावजूद VODAFONE IDEA में शानदार रिकवरी देखने को मिली थी। 2 दिन में शेयर 40% से ज्यादा भागा है। वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार नहीं चाहती कि कोई कंपनी बंद हो।

09:42 AM
CLSA के अपग्रेड से GLENMARK PHARMA में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। ये शेयर करीब 8% बढ़कर रफ्तार का घोड़ा बना है। कारोबार बिकने की खबरों से WOCKHARDT में 2 महीने की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। Moneycontrol Exclusive खबर के मुताबिक कंपनी कर्ज घटाने के लिए चुनिंदा बिजनेस बेच सकती है।


09:35 AM
एस्सार स्टील का मामला सुलझने से SBI में तेजी जारी है। ये शेयर 3 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचा गया है। इधर विनिवेश पर वित्त मंत्री के बयान से BPCL में भी उछाल देखने को मिल रहा है।


09:30 AM
आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होगा। सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक समेत 27 बिल लाएगी। बैंक डूबने पर 1 लाख से ज्यादा इंश्योरेंस कवर वाला बिल भी पेश हो सकता है

09:22 AM
भारतीय बाजारों की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। सेसेंक्स 154 अंकों की मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है। वहीं निफ्टी करीब 35 अंकों की बढ़त दिखा रहा है। मिड और स्मॉल शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.39 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।


पीएसयू बैंकों में अच्छी खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.35 फीसदी की ऊछाल के साथ 31,116.80 के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 1.14 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहे है।


आज के कारोबार में ऑटो इंडेक्स 0.29 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.39 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.05 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.23 फीसदी, फार्मा इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।


फिलहाल सेसेंक्स 154 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 40511 के स्तर पर करोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 35.80 अंक यानी 0.30 फीसदी की ऊछाल के साथ 11931 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Post a Comment

0 Comments